बड़ी ख़बर

MP Lok Sabha elections : मोदी को फिर सत्ता में लाए तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा : खड़गे

सतना. BDC NEWS, 21April 2024

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 102 सीटों पर जो वोटिंग हो गई है, उसमें इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा। आज लोगों के प्रमुख मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं जिससे सब पीड़ित हैं केवल एक आदमी उससे पीड़ित नहीं और वो हैं मोदीजी।

यह चुनावी हमला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रदेश यात्रा के दौरान किया। वे कांग्रेस के सतना से उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। खड़गे ने कहा कांग्रेस ने जनता के लिए काम किए, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की योजनाओं में आपको हर क्षेत्र का विकास दिखेगा। जिस देश में एक सुई नहीं बनती थी, वहां उन्होंने विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा देकर रॉकेट तक बनाने का काम किया वहीं भाजपा केवल कांग्रेस को गाली एवं संविधान का सत्यनाश करने का काम कर रही है। भाजपा के सांसद का कहना है कि हम संविधान बदलना चाहते हैं इसलिए 400 सीटें चाहिए।

प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत झूठ बोलते है जैसे उन्होंने कहा था कि विदेशों से काला धन लाऊंगा, सबके खाते में 15 लाख आएंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आय दोगुनी करूंगा के वादे किए थे परंतु लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। लेकिन हम जो वादे करते हैं उन्हें पूरा कर दिखाते हैं। कांग्रेस ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे कानून बनाए और गरीबों के हितों की रक्षा की। वहीं नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि मैं गरीबों को मुफ्त राशन दे रहा हूं लेकिन भूल जाते हैं कि ये तो कांग्रेस का बनाया कानून है, जिसमें हम गरीबों को राशन देते आ रहे हैं।

.. तो खत्म हो जाएगा लोकतंत्र

खड़गे ने कहा कि अगर इस सरकार को आप फिर वापस ले आए तो ये लोकतंत्र को खत्म कर देंगे तथा बाबा साहब के बनाए गए संविधान को खत्म कर देंगे अगर उसको जिंदा रखना चाहते हैं, अगर अपने वोट ले अधिकार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी को वोट दीजिए एवं सिद्धार्थ कुशवाहा को विजय बनाइए।

पटवारी ने जताया आभार

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी का स्वास्थ्य ठीक ना होने का कारण उन्होंने खड़गेजी से आग्रह किया कि वे सतना की इस सभा को संबोधित करें।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव,राज्य सभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, सी. पी. मित्तल, जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *