PM Modi Damoh: प्रदेश के दौर पर आएंगे, दमोह जबलपुर में करेंगे सभा, जानिए दमोह का ट्रैफिक प्लॉन
रंजीत अहिरवार@ दमोह BDC NEWS
PM Modi Damoh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे दमोह लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 1:45 बजे दमोह पहुंचेंगे और इमलाई गांव में सभा करेंगे।
मोदी पहले प्रधानमंत्री है जो पांच माह के बाद दूसरी बार दमोह आ रहे हैं। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर आए थे। इमलाई मैदान पर 8 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की थी। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं।
भाजपा के राहुल सिंह और कांग्रेस के से तरवर सिंह लोधी के बीच मुकाबला है।
खजुराहो एयरपोर्ट से दमोह आएंगे
पीएम मोदी आज 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1:45 बजे हेलिकॉप्टर से दमोह आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जबलपुर रवाना होंगे।
भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
प्रधानमंत्री की आम सभा के चलते इमलाई में प्रस्तावित सभा स्थल की तरफ हटा, बटियागढ़, नरसिंहगढ़, पावरग्रिड बायपास से भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, जो सुबह 9.30 बजे से लागू हो गया है ओर शाम 5 बजे तक रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
- हटा रोड से आने वाले वाहनों के लिए- मुक्तिधाम बस स्टैंड (चार पहिया एवं बस), राय पेट्रोल पंप के पीछे व गैरिज के सामने (चार पहिया) पार्किंग ।
- बटियागढ़ तरफ से आने वाले वाहनों के लिए- हरि ओम कुंज के सामने , गगन अग्रवाल सीमेंट दुकान के सामने, संस्कार धर्मकांटा के सामने (चार पहिया) और फैक्ट्री बाउंड्री के बाजू से (बस पार्किंग) पार्किंग ।
- सागर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पावर हाउस पानी टंकी के सामने (बस पार्किंग), अंसारी दाल मिल के सामने (बस पार्किंग), रेलवे फाटक (डायमंड) के बाजू में (चार पहिया), जीपी राय खेत के बाजू में, लल्लू पटेल के घर के पीछे (चार पहिया) पार्किंग ।
डायवर्शन : छतरपुर से सागर जाने एवं आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन मुक्तिधाम, पलंदी चौक, राय तिराहा, स्टेशन चैक, तीन गुल्ली, सरदार पटेल ब्रिज, पावरग्रिड तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे। यह अस्थाई व्यवस्था बनाई गई है।