बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने सीएम, वीडी की चुनाव आयोग से शिकायत की, जाने क्या कहा

भोपाल . BDC NEWS
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मप्र कांगेस आयोग के सामने शिकायतें करने का सिलसिला जारी है। भाजपा और प्रशासन के दुरूपयोग की शिकायत आयोग से कांग्रेस ने की है।

भाजपा अध्यक्ष की शिकायत

कांग्रेस नेकहा, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बी.डी. शर्मा द्वारा बीते दिनों राजगढ़ में आमसभा में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरूद्व अनर्गल आरोप लगाए। साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया। वीडी ने सभा में कहा ‘राजगढ़ का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव भगवान राम का अपमान करने वाले, भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाले, आतंकवादियों को गले लगाने वाले व्यक्ति दिग्विजय सिंह के साथ (विरूध) है, इसलिए 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनवाने एवं उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए राम विरोधी, संस्कृति विरोधी, आतंकवादियों के हितैषी दिग्विजय सिंह को चुनाव में हराकर भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर को विजयी बनाएं। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में शिकायत की

सीएम की शिकायत

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अप्रैल को चुनावी सभा में राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरूद्व अनर्गल आरोप लगाए। उन्हें राम द्रोही एवं हिन्दु-मुस्लिमों को लड़ाने वाला व्यक्ति बताया जाना प्रदेश के अमनोपसंद माहौल को बिगाड़ने की एक साजिश और षड्यंत्रकारी कृत्य है और चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री की इस तरह की भाषा आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आती है। धनोपिया ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक शिकायत पत्र भेजकर आचार संहिता का उल्लंघन दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *