संतनगर जोन में दो जगहों पर जीएसटी की कार्रवाई

GST raid in Bairagarh

भोपाल. BDC NEWS
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स डिपार्टमेंट की रेट संतनगर (बैरागढ) में सीमेंट और सरिया के कारोबारी दुकान एवं घर पर हुई है। दो टीमों ने एक साथ छापा मारा। जीएसटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
उपनगर के सीहोर नाके पर लक्ष्मी टेडर्स नाम की दुकान है, जो सीमेंट और सरिया के कारोबार से जुड़ी है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे जीएसटी की टीम दुकान पर पहुंची। शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होने पर दुकान बंद मिली, जिसके चलते एक टीम कारोबार अशोक पारवानी के घर पांच भाई मार्ग पहुंची। जहां से कारोबारी को लाकर दुकान खुलवाई गई।

कौन है टीम
टीम का नेतृत्व नीरज श्रीवास्तव ज्वॉइंट कमिश्नर कर रहे थे। उनके साथ सिमी जैन, डिप्टी कमिश्नर, बलिराम ठकुरिया, तरूण भार्गव व करीब एक दर्जन विभागीय कर्मचारी थे। टीम ने मामले में कहा जीएसटी की गड़बड़ी की शिकायत पर दस्तावेजों की जांच के लिए छापा मारा गया है। क्या सामने आएगा यह तो जांच पूरी होने के बाद पता चलेगा। दस्तावेजों के आधार पर कारोबारी से बात की जाएगी। बताया जा रहा है, दूसरी टीम एयरपोर्ट पर छापे कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *