खुलासा : महिला नर्स को परिचित ने ही उतारा था मौत के घाट

Female nurse was killed by an acquaintance

भोपाल.BDC NEWS
राजधानी में महिला नर्स की मौत का खुलासा हो गया है। पुलिस ने कहा है अवैध संबंध का राज खुलने के डर से महिला की को दोस्त ने गला दबाकर मौत के घाट उतारा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक घर में हुए झगड़े के बाद मृतका से पीछा छुड़ाने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया गया। बता दे कोहफिजा इलाके में स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली थी
पुलिस ने बताया
आरोपी दीपक की अप्रैल 2023 को शादी हो जाने के कारण दोनों के बीच अकसर विवाद होने लगा, जिस कारण आरोपी दीपक ने मृतका को रास्ते से हटाने का प्लान विजय नगर वाले घर पर बुलाकर मृतका माया का गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों ही एक अस्पताल में काम करते थे वहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *