संतनगर बुलेटिन @ 06 april 20204
पूज्य सिंधी पंचायत में प्रबुद्धजनों की बैठक
संतनगर. BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत ने सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलालजी का अवतरण दिवस चैतीचांद एवं सिंधी दिवस 10 अप्रैल को शानदार एवं यादगार बनाने के लिए गणमान्य नागरिकों बैठक हुइ, जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने की। बैठक में महासचिव माधू चांदवानी ने चेतीचांद पर सिंधू समाज की शोभा यात्रा भव्य बनाने की आवश्यकता बताई। मुख्य अतिथि टेम्पल ऑफ संबोधि के वेदांत संत लाल सांई ने बताया कि भगवान झूलेलाल की भव्य शोभा यात्रा संत नगर की यादगार रहेगी, क्योंकि यह यात्रा प्रेम, एकता एवं भाईचारे के प्रतीक पारिवारिक रहेगी। परिवार का यह कर्तव्य है कि पूज्य बहिराणा के साथ झूलेलाल की जय-जयकार करते, नाचते-गाते सुंदर माहौल बनाएंगे।
साबू रीझवानी ने झूलेलालजी की सीख को समाज की उन्नति का मूल मंत्र बताया। शोभा यात्रा के संयोजक कन्हैयालाल इसरानी ने तैयारियां की जानकारी दी।
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित
संतनगर. BDC NEWS
झूलेलाल चालीहा साहिब समिति एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में पाप मोचनी एकादशी पर झूलेलालजी का अखा साहिब, आरती, पल्लव एवं प्रसादी वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी ने समाज में नेक कार्य करने वालों का सम्मान भी किया। समिति ने बाक्सिंग कोच सोनम नायक, धाविका मोनिका कापसे, तनिषा आसनानी वेट लिफ्टर एवं बजरंग सेना समिति के रुप कुमार सोनी, कमलेश देवानी, राज बिजोरिया, प्रभु मूलचंदानी, राजकुमार गर्ग, जीतू शिवनानी, नरेन्द्र टहलानी, महेश दरयानी, गुरदास रामचंदानी, जगदीश सांवले, राजकुमार धानुक, राजेश केवलानी का सम्मान किया गया।
कांग्रेसियों ने जीत की रणनीति बनाई
संतनगर. BDC NEWS
संतनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झूलेलाल मंदिर हाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से बात की। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना उपस्थित थे। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना एवं युवाओं को रोजगार और महंगाई को कम करने के लिए प्रयास किया जाएगा। किसानों के लिए गेहूं का मूल्य भी 2700 दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में महंगाई से आम आदमी परेशान है। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मारन ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर वार्ड 1 से लेकर 6 वार्ड तक कार्यकर्ताओं की एक बडी टीम बूथ प्रबंधक ओर बूथ प्रभारी के नाम से बनाई है। जो घर घर जाकर पम्पलेट के माध्यम से जनता से वोट मांगेगी। बैठक में पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, माधू चांदवानी, उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी आदि उपस्थित थे।