Written By: Ravi Kumar
BDC NEWS. भोपाल
लोक सभा चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस का चैकिंग अभियान जारी है। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ Bairagarh में सीहोर नाके पर मुखबिर से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर कार्रवाई गई की है।
बताया जा रहा है कि सूचना मिली थी कि शराब की खेप लेकर जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने सीहोर नाके पर चैकिंग प्वॉइंट बनाकर चैकिंग की। इस दौरान धर्मेंद्र मालवीय के पास से दो पेटी देशी शराब पकड़ी गई।। धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत आरोपी धर्मेंद्र मालवीय पिता करण सिंह उम्र 23 साल पर कार्रवाई की गई अवैध शराब में 50 क्वार्टर लाल मसाला 50 क्वार्टर सफेद जिसकी कीमत 7 हजार 750 रुपये थी।
बता दे पुलिस लालघाटी से लेकर खजूरी और गांधीनगर से परवलिया तक कई प्वॉइंटों पर चैकिंग कर रही है। वाहनों की चैकिंग की जा रही है। बीते दिनों बैरागढ़ पुलिस ने पानी के कैंपर में ले जा रही थी शराब की खेप पकड़ी थी।