बड़ी ख़बर

Arvind Kejriwal एक अप्रैल तक रहेंगे ED की हिरासत में


दिल्ली. BDC NEWS
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की हिरासत में एक अप्रैल तक रहेंगे। एक्साइज पालिसी से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को पेश किया गया। ED ने सात दिन की रिमांड कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने एक अप्रैल की हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया। कोर्ट में सुनवाई के बाद केजरीवाल ने बाहर निकलते कहा, ये राजनीतिक साजिश है, जनता इसका जवाब देगी।
कोर्ट में ED का तर्क
एक मोबाइल फोन में डेटा निकाला गया है और उसका एनालेसिस किया जा रहा है. हालांकि, बीते दिनों केजरीवाल के परिसर में तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि उन्होंने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड/लॉगिन क्रेडेंशियल देने के लिए समय मांगा है। बताते दे गुरूवार यानी 28 मार्च को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया था।
केजरीवाल की दलीलें
केजरीवाल ने कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए कहा कि क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार आरोपियों के बयान काफी हैं। देश के सामने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है। वकीलों की मौजूदगी के बाद अदालत से अनुमति लेकर यह बातें केजरीवाल ने कोर्ट के सामने रखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *