संतनगर Update

संतनगर इवनिंग बुलेटिन @ 7 pm

संतनगर की खबरों के लिए सुबह का क्यों हो इंतजार. हर शाम सात बजे अपडेट करेगा BDC Evening @ 7PM News Bulletin

संतनगर. बीडीसी न्यूज
दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में स्कूली पढ़ाई पूरी करने वाले 12वीं की विद्यार्थियां का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। रिटायर्ड कर्नल नारायण पारवानी, संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी व अन्य विशिष्ठजनों ने विद्यार्थियों से कहा, इस विद्यालय में आपके कुछ अच्छे और कुछ बुरे दोनों प्रकार के अनुभव होंगे । आप बुरे अनुभव यहाँ छोड़कर अच्छे अनुभव को अपने साथ लेकर जाएं जो आपको जीवन में आगे ले जा सकें। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। मिस्टर डी.पी.एस. कृष्णा टिमानी, मिस डी.पी.एस. सृष्टि मिश्रा, मिस्टर रेगुलर दिव्यांशु सेन, मिस पनक्चुअल जयमाला चौहान, मिस्टर सिन्सीयर हर्ष शेवारामानी, मिस नटराज दीक्षा अहिरवार, मिस्टर पोलाइट देवांश चन्दालिया, मिस सिम्पलिटी रोनक शर्मा, मिस जीनियस भरत दांगी, मिस मेलोडियस, माही सराटे, मिस्टर एडोरेबल, भरत देवनानी, मिस. मोटिवेटेड महक केवलानी, मिस्टर एथलीट कैलाश राने, मिस. बेस्ट स्माईल चारू गुलानी, मिस्टर नॉटी अमन सनानिया, मिस समोर्टिव गोल्डी लधानी, मिस. फोकस्ड, हर्षिता पमनानी, मिस्टर नॉइजिएस्ट नीरज मंगतानी, मिस. साईलेन्ट मोहिनी मेहरा, मिस्टर इनथ्यूजिएसटिक गौतम भंम्भानी, मिस ईव सोनीया मेहरचन्दानी, बेस्ट पोर्टिसीपेटर कोमन गोरानी, मिस्टर टाकेटिव भरत गोकलानी, मिस्टर ओबिडेन्ट कपिल हेमनानी, मिस्टर मेथ वाइज अनुराग नामदेव, मिस्टर पर्सनल्टी तुषार चोटवानी, मिस्टर पोपुलर शंकर यादव, मिस्टर ईव सुमित पारवानी, मिस टेलेन्टेड रिया गुप्ता चुने गए। 12वीं के विद्यार्थियों ने 11वीं के विधार्थियों को ज्ञान ज्योति की। गीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति भी दी गई।

संतनगर. बीडीसी न्यूज
साधु वासवानी स्कूल परिसर में 24 मार्च को शाम 5 बजे कंडों की होलिका का दहन किया जाएगा। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने अपील की है कि पर्यावरण को शुद्ध व वनों को सुरक्षित रखने के लिए लकड़ियों की खपत न करें, होली एक पवित्र पर्व हैं इसे आपस में प्रेम व भाईचारे के साथ मनाएं, होलिका दहन पर गोकाष्ट एवं कंडों का प्रयोग करके पर्यावरण को शुद्ध रखें। इस त्योहार पर पानी बचाएं क्योंकि जल है तो कल है अर्थात जल ही जीवन है इस प्रकार गुलाल का टीका लगाकर ईको फ्रैंडली होली मनाएं, साथ ही विद्यार्थियों से भी यह आव्हान किया गया कि कैमीकल युक्त रंगों से होली न खेलें इससे आंखों और त्वचा संबंधी बीमारियां होती है इसके स्थान पर गुलाल व फूलों की होली मनाएं।

संतनगर. बीडीसी न्यूज
शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर मनाएगा। 23 मार्च 2024 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे दशहरा मैदान स्थित शहीद हेमू कालाणीजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके जीवन को युवाओं के सामने रखकर शहीद के बताए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आव्हान किया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी एवं महासचिव माधु चांदवानी ने सभी से कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *