प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव ब्रेकिंग… हमेशा चौंकाया है
पीएम नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं क्या ऐलान? कई तरह ही अटकले लगाई जारी हैं
01. क्या पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान कर सकते हैं?
02. क्या एमएसपी पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान?
03. महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान?
स्पेस के क्षेत्र में कामयाबी पर डीआरडीओ (DRDO) को पीएम ने दी बधाई, ट्ववीट किया मोदी ने
सूत्रों की खबर संबोधन की जगह ट्ववीट की पीएम मोदी
दिव्याशास्त्र अग्नि 5 के वैज्ञानिकों को दी बधाई
एमआईआरवी तकनीकी से बनी है अग्नि 5 मिसाइल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्नि-5 मिसाइल के टेस्ट परीक्षण को लेकर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों पर हमें गर्व है, जिन्होंने स्वदेशी अग्नि-5 मिसाइल के पहले फ्लाइट टेस्ट किया। यह मिसाइल मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेड री-एंट्री व्हिकल (MIRV) तकनीक से लैस है।’इससे पहले खबरें आईं कि पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। कहा जाने लगा कि पीएम मोदी सीएए, एमएसपी जैसे मुद्दों पर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने ट्वीट के बाद इस अटकलों पर विराम लग गया और यह बात साफ हो गई कि पीएम मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें