संत हिरदाराम नगर बीडीसी इवनिंग बुलेटिन
स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित रहा। संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वुमेन, कुंजल वेलफेयर सोसाइटी भोपाल और विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली ने आठ दिनी साझा गतिविधियां आयोजित कीं।
पैनल डिस्कशन में मुख्य वक्ता स्वाति परमार, वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ- राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लुबना अब्दुल्ला, पोषण विशेषज्ञ- शिशु और बाल पोषण, और कुमुद सिंह, जेंडर विशेषज्ञ, एनजीओ सरोकार की संस्थापक थीं। कुमुद ने महिला सशक्तिकरण, लुबना ने महिलाओं के पोषण और स्वाति ने स्वयं सहायता समूह पर विचार रखे। कहा गया कि जेंडर, महिलाओं की पोषण स्थिति, युवा स्वस्थ व सुरक्षित समाज बनाने में योगदान दे सकता है। सत्र के बाद छात्राओं के प्रश्नों के जवाब दिए। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा एस.एच.आई.एम. की छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही विभिन्न कॉलेजों के लिए “महिलाओं में निवेश करें: प्रगति में तेजी लाएं” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके पुरस्कार-वितरण समारोह मे संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल, कॅरियर कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय गर्ल्स कॉलेज, भोपाल और साधु वासवानी ऑटोनॉमस कॉलेज, भोपाल के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
ग्रामीणों को जागरूक करेंगी एनएसएस स्वयं सेवक
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिनी आवासीय शिविर ग्राम मुगालिया हाट में शुरू हुआ। शिविर में स्वयं सेविकाएं ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करेंगी।
शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी ने कहा कि एनएसएस की स्वंय सेविकाएं विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगी। शिविर आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। गांव में रहकर रासेयो में आपने जो सीखा है उसे जीवन शैली में अनुसरण करना महत्वपूर्ण है।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी विभा खरे ने बताया कि परियोजना कार्य, बौद्धिक चर्चा, सांयकालीन गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम सम्पर्क एवं सर्वेक्षण कार्य, परेड अभ्यास एवं खेलकूद,योग व ध्यान गतिविधियां होंगी। इस अवसर पर डॉ. मीना बरसे एवं दीपिका सक्सेना, बबीता गोस्वामी एवं रासेयो की स्वंय सेविकाएं उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य,जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर आधारित इस विशेष शिविर का उद्देश्य स्वंय सेविकाओं को रासेयो के लक्ष्य अनुसार समाज सेवा एवं जनजागरूकता का संदेश प्रदान करना है।
आशाराम बापू के साधक पहुंचे सांसद के पास
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
आशाराम बापू के साधकों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। जोधपुर जेल में घातक बीमारियों से ग्रस्त आशाराम बापू के पेरौल के लिए समर्थन का आग्रह किया। श्री योग वेदांत सेवा समिति की महिला विंग व युवा सेवा संघ के साधक-साधिकाओं ने कहा कि झूठे आरोप में आशाराम बापू जेल में बंद हैं। वृद्धावस्था एवं बीमारियों के बाद भी मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। महिला साधकों ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से भी मुलाकात की। आशाराम के साधक-साधिकाओं ने बिसाहू लाल सिंह पूर्व खाद्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा।