संतनगर Update

सिंधी में लिखी रामायण, चोइथानी सम्मानित

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया, जहां सिंधी भाषा के विकास पर विचार गोष्ठी में रखे गए, वहीं सिंधी में रामायण प्रकाशित करने के लिए कवि बल्लू चोइथानी को भी सम्मानित किया गया
पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत महासचिव माधू चांदवानी ने विश्व मातृभाषा पर प्रकाश डाला। पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने अपने उदबोधन में बताया कि मातृभाषा हमारी मां है। मातृभाषा में बोलना मॉं से प्यार व उनकी पूजा के बराबर है। रीझवानी ने कहा कि कौम जिंदा रहती है, जिसकी बोली जिंदा रहती है। मातृभाषा लिप्त होने से संस्कृति भी खत्म होती है, जिसका पूरा असर कौम पड़ता है इसलिए मातृभाषा का उत्थान सबका कर्तव्य है। शिक्षाविद विष्णु गेहाणी ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि मातृभाषा को रोजगार से जोड़ना तथा शिक्षकों की कमी को पूर्ति करना आवश्यक है।
विचार रखे… भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी, भाजपा नेता चंद्रप्रकाश इसरानी, विजयनगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रदास मेघानी, थोक वस्त्र व्यवसाय के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, कांग्रेस नेता घनश्याम लालवानी, हिन्दू नेता हीरो हिन्दू ने भी मातृभाषा का अपने घर से ही बोलचाल, प्यार, संस्कार, रीतिरिवाज आदि के माध्यम से उत्थान किए जाने की बात कही। समाज सेवाी रामचंद मूलचंदानी ने भी विचार रखे।

चोईथानी सम्मानित… अनेक पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार बल्लू चोइथानी का अपनी मेहनत व लग्न से सिंधी भाषा में रामायण प्रकाशन करने से फूल माला व शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
प्रस्तुतियां दीं… मातृभाषा के उत्थान एवं प्रोत्साहन के लिए कलाकार व गायक रमेश तनवानी, नरेश वलेचा, गुलाब जेठानी एवं बल्लू चोइथानी ने प्रस्तुति दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *