संतनगर Update

60 साल पुराने हरे भरे पेड़ पर चली नगर निगम की कुल्हाड़ी

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर के शहीद हेमू कालाणी स्टेडियम पर 60 साल से अधिक पुराने पेड़ की छटाई करनी थी, लेकिन नगर निगम अमले ने आधा पेड़ काट दिया है। हराभरा पेड़ कटने की सूचना पर मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने इकट्‌ठा होकर नाराजगी जताई। निगम अफसरों का कहना है कि खेल मैदान में रोशनी करने के लिए कटाई की गई है।

बता दे संतनगर के खेल मैदान पर सालों से छाया देने वाला पेड़ लगा हुआ है, बिजली के लिए पेड़ की छटाई करनी थी, लेकिन नगर निगम अफसरों की मौजूदगी के बाद भी कर्मचारियों ने पेड़ की ज्यादातर शाखाओं का काट दिया है। मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के प्रमुख मोहन लालवानी, अमित बिनवानी, कन्हैया इसरानी ने मौके पर आकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। उनका कहना है कि हर मौसम में यह पेड़ खिलाड़ियों के लिए छाया था। लोगों ने आरोप लगाया कि केवल पेड़ की छटाई कराना थी, लेकिन उद्यानी शाखा के सुपर वाइजर भगवान श्री मारन की मौजूदगी के बाद आधा से अधिक पेड़ काट दिया गया है। क्लब के सदस्यों नेखुद के पैसो से ही वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार कराया है, दूधिया रोशन के लिए खंभे हाईमास्क लाइटे लगवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *