भोपाल

यूरोलॉजी के साथ नाक, कान, गला का भी होगा फ्री इलाज

सेवासदन में 99वें फ्री कैंप के लिए फोन पर 378 रोगियों ने कराया… कर्णफूल के रोगी कृष्णा कुमार का करीब 3 किलो वज़न के कर्णमूल पिंड का हुआ था ऑपरेशन

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में आगामी 14 फरवरी 2024 से लगने वाले 99वें यूरोलॉजी कैंप के साथ ही नाक, कान, गला रोगों का भी निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन होंगे। कैंप में नाक, कान, गला रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देने के लिए आने वाले हैं । विशेषज्ञों द्वारा थायराइड, कर्णफूल, और गर्दन के पिंड जैसी बीमारियों की भी जांच और उपचार किया जायेगा । साथ ही जनरल सर्जन्स द्वारा गाल ब्लेडर और हर्निया रोगों के ऑपरेशन किए जाएंगे ।
पेशाब में रूकावट से संबंधित बीमारियों जैसे – पेशाब की थैली, किडनी और मूत्र नली में पथरी, प्रोस्टेट बढ़ने, हाइड्रोसिल और सर्कमसीशन के निःशुल्क ऑपरेशन किये जाएंगे । पूर्ववर्ती वर्षों में लगे शिविरों में नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टर्स आते रहे हैं । उन्होंने ललितपुर के एक कर्णफूल के रोगी कृष्णा कुमार का करीब 3 किलो वज़न के कर्णमूल पिंड का ऑपरेशन कर निकाल दिया था ।
रोगी को क्या करना होगा
रोगी अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी तथा परिवार के किसी सदस्य अथवा रिश्तेदार का मोबाइल नम्बर जरूर लेकर आयें । पेशाब की रूकावट तथा नाक, कान, गला, रोगों की अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों ने यदि पहले कभी इलाज करवाया हो तो उसके पुराने पर्चे तथा जांच रिपोर्टे अवश्य लेकर आना होंगे।
पंजीयन शुरू हुआ
शिविर में रोगियों का पंजीयन अभी से शुरू हो गया है। अब तक 378 रोगी फोन पर पंजीयन करवा चुके हैं । रोगी, मोबाइल नं. 6260392547 पर सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक पजींयन करवा सकते हैं। कैंप में 14 से 16 फरवरी 2024 को डॉक्टरों से परामर्श तथा रोग संबंधी सभी प्रकार की जांचें की जायेगी ।
17 को भर्ती होंगे रोगी
ऑपरेशन के लिये चिन्हित रोगियों को 17 और 18 फरवरी को अस्पताल में भर्ती किया जायेगा । जबकि, यूरोलॉजी और नाक कान गला डॉक्टर 19 से 23 फरवरी 2024 तक रोगियां के ऑपरेशन करेंगे ।

  • भूमिका तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *