भोपाल

भोपाल में 2049 बूथ बने, मतदान दल पहुंचे

विधानसभा निर्वाचन – 2023: पहला काम करें मतदान

  • सात विधानसभा क्षेत्रों में 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
  • सबसे अधिक 23 नरेला तथा सबसे कम हुजुर में 6 प्रत्याशी
  • जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
  • जिले के 20 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे 7 विधानसभा सदस्य

भोपाल: भोपाल डॉट कॉम
लो आ गई अब आपके फैसले की घड़ी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आप अपना फैसला 17 नवंबर के लिए गुरूवार को ईवीएम में कैद करेंगे। भोपाल जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर मतदान दल लाल परेड मैदान से रवाना हुए। सुबह साढ़े 7 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह की देखरेख में विधानसभा के रिटर्निंग आफीसरों ने मतदान दलों को रवाना किया। प्रेक्षकगणों ने मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।
मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग साढ़े 10 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहन मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।
कितने काउंटर से वितरण
लाल परेड मैदान पर सामग्री वितरण के लिए बैरसिया के लिए 9 काउंटर, भोपाल उत्तर के लिए 9 काउंटर, नरेला के लिए 11 काउंटर, भोपाल दक्षिण पश्चिम के लिए 8 काउंटर, भोपाल मध्य के लिए 8 काउंटर, गोविंदपुरा के लिए 13 काउंटर और हुजुर के लिये 12 काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटर के सामने ही मतदान केन्द्र पर टेबल लगाई गई थी जहाँ मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त की और मिलान भी किया।

निरीक्षण किया कलेक्टर ने
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सामान्य प्रेक्षकों को भी संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करवाया।

कितने दल रवाना
मतदान दल सामग्री लेकर बैरसिया विधानसभा के 270 भोपाल उत्तर के 246, नरेला के 332, भोपाल दक्षिण पश्चिम के 235, भोपाल मध्य के 245, गोविंदपुरा के 373 और हुजूर विधानसभा के 348 यानि कुल 2049 मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। भोपाल नगर के मतदान केन्द्रों में इन दलों का पहुँचना भी प्रारंभ हो गया है। सातों विधानसभा क्षेत्रों में 2049 ईवीएम एवं वीवीपेट का उपयोग होगा। अतिरिक्त रूप से 20-20 प्रतिशत कंट्रोल और बैलेट यूनिट के अलावा 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व रखी गई है। जिले में 300 आदर्श और 111 महिला मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं।

इस तरह शुरू होगा मतदान
17 नवबंर को सबसे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा, उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले में कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता है। इनमें पुरुष 10,74,056, महिला 10,12,804 और 172 अन्य मतदाता शामिल है। सबसे अधिक 3,93,213 मतदाता गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में है। इसके अलावा बैरसिया में 2,48,097, भोपाल उत्तर मं9 2,45,386, नरेला में 3,49,123, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 2,32,953, भोपाल मध्य में 2,47,454 और हुजुर में 3,70,806 मतदाता मतदान करेंगे। सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 मतदान केन्द्र है। इनमें सबसे अधिक 373 गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में है। बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 332, भोपाल द.प. में 235, भोपाल म. में 245 और हुजुर में 348 मतदान केन्द्र है।
क्रिटिकल मतदान केन्द्र
जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 510 है। 1044 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग तथा 125 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी, इसके अलावा 46 वल्नरेबल मतदान केन्द्र भी है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 510 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती होगी। इसके साथ 185 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किये गये है ।
शराब की दुकानें बंद रहेंगी
जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। जिले की सभी मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी मद्य भण्डारागार, विदेशी मदिरा मद्य भण्डारागार से मदिरा का विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबन्धित रहेगा।
वैकल्पिक दस्तावेज
मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से एक को दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार,पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।

वोट के लिए अवकाश के देने के निर्देश
सहायक श्रमायुक्त, भोपाल संभाग ने श्रमायुक्त मध्यप्रदेश के निर्देश के परिपालन में जिला भोपाल में स्थित सभी करोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम, दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों एवं अन्य स्थापनाओं के नियोजकों, प्रबंधकों से अपील की है कि विधानसभा निर्वाचन – 2023 के लिए मतदान 17 नवम्बर 2023, शुक्रवार को कार्यरत सभी मतदाता के लिए अनिवार्यत: सवैतनिक अवकाश की सुविधा प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *