सिंधी सियायत.. नरोत्तम का जवाब ट्वीट से दिया सलूजा ने
भोपाल। अजय तिवारी
कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा का ट्वीट आया है, जिसमें प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोतम मिश्रा के उस बयान का जवाब दिया गया है, जिसमें मिश्रा ने कमलनाथ सरकार में एक भी सिंधी को नागरिकता न देने की बात कही थी। ट्वीट में सलूजा ने एक अखबार की कतरन साझा की है, जिसमें तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील सिंधी समाज को नागरिकता का प्रमाण पत्र दे रहे हैं। खबर में 27 सिंधियों को नागरिकता की बता कही गई है। सलूजा को ट्वीट को कांग्रेस नेता और सिंधी समाज के नरेश ज्ञानचंदानी ने मीडिया में वायरल किया है।
बता दे मिशन 2023 में सिंधी वोटों को साधने के लिए कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। बीते कांग्रेस कार्यालय में स्टेट चीफ कमलनाथ ने सिंधी कल्याण समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें भाजपा को कोसा गया था। कांग्रेस विचारधारा वाले कांग्रेस नेताओं को भाजपा ने सिंधियों को धोखा दिया का प्रचार करने का कहा है। हालांकि सिंधी प्रेम पर कांग्रेस के एक सिंधी नेता का बयान आया है, सिंधी समाज से करीब विधानसभा टिकट के दौरान पता लगेगी।
भाजपा की ओर से भी कांग्रेस के सिंधी प्रेम पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा है कि कांग्रेस ने सिंधी संस्कृति का नष्ट करने में कोई कसर नहीं रखी है।