ताजातरीन

सुप्रभात खबरों का BDC NEWS @10 AM 13 sep

खबरों का सुप्रभात,
खबरों का सफरनामा शुरू करने से पहले… हर दिन की तरह नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के विचारों के साथ-
जिसे हम पाना चाहते हैं, उसका संपूर्ण हार्दिकता और सच्चाई के साथ से आव्हान करें। इससे अधिक की जरूरत क्या है? जब चंदन और फूल का स्थान हमारी भक्ति और प्रेम ग्रहण कर लेते हैं तो वह विश्व की सबसे सुंदर उपासना बन जाती है। शान शौकत और भक्ति का कोई मेल नहीं।
नेताजी का मां प्रभावती को लिखे पत्र से (सन् 1912-13)


अभी-अभी…

  • तमिलनाडु में AIADMK के 2 पूर्व मंत्रियों के 26 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे
  • उमन और दीप में नीतीश को झटका लगा है, जदयू के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में
  • दिल्ली में 55 साल की महिला को गोली मारी, लूट के इरादे से आए थे बदमाश
  • इंफाल में बास्केटबॉल मैदान के पास IED लगा रहा आरोपी गिरफ्तार
  • तिरुवनंतपुरम से कझाकूटम से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

आज अखबारों की सुर्खियां

  • राजकीय सम्मान के साथ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानदं सरस्वती समाधिस्थ
  • स्वामी सदानंद सरस्वती द्वारका पीट के शंकराचार्य घोषित
  • बिशप पीसी सिंह नागपुर से गिरफ्तार, जर्मनी से दिल्ली, बेंगलुर होेते हुए पहुंचा था नागपुर
  • नगरीय निकायों 1930 एल्डमैन नियुक्त होंगे
  • प्रधानमंत्री की सलाह पर चीतों को चार्टर्ड प्लेन से लाने की बनी योजना
  • अपराधी, आतंकियों व तस्कारों के 50 ठिकानों पर NIA के छापे

ज्ञानवापी को लेकर अदालत
ब्रीफ… हिन्दुओं की ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी पूजा की मांग पर वाराणसी की जिला अदालत सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। मुस्लिम प क्ष को झटका लगा है, कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। हालांकि कोर्ट ने हिन्दुओं द्वारा नए निर्माण की बात नहीं कही है। अब मुस्लिम पक्ष होईकोर्ट जाने की बात कह रहा है।
हाफ पैंट जल रहा
ब्रीफ… स्वयं सेवक संघ का हाफ पैंट कांग्रेस ने जलता हुआ ट्वीट दिखाया है, साथ ही लिखा है देश को नफरत से मुक्त कराने में 145 दिन बाकी हैं। जिसे लेकर आरएसएस की भी प्रतिक्रिया आई है, आरएसएस ने कहा है कि कांग्रेस नफरत के जरिये लोगों को जोड़ना चाहती है। – इनके बाप दादा ने संघ का तिरस्कार किया, लेकिन संघ रूका नहीं।

  • कोर्ट में सुनवाई
  • EWS के लिए 10 प्रतिशत रिजर्वेशन मामले की SC में सुनवाई होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट निकाह-हलाला पर नियमित सुनवाई की शुरूआत करेगा।
  • मप्र विधानसभा सत्र आज
  • मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिन सत्र आज से
  • विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई, करारा जवाब देने की सत्ता पक्ष की तैयार
  • कमलनाथ नहीं रहेंगे व्यस्तता के चलते विधानसभा में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *