CISF के 3000 पद खत्म… किसने कहा अत्यंत अकलमंद फैसला
भोपाल। BDC NEWS
केन्द्र सरकार के एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बदलाव पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख केके मिश्रा का ट्वीट आया है, जिसमें मिश्रा ने समाचार पत्रों की दो कटिंग साझा करते हुए मोदी सरकार के फैसले पर तंज कसा है। बता दे केन्द्र सरकार ने एयरपोर्ट पर तैनान CISF के 3000 पद खत्म करने का फैसला लिया। सरकार CISF की जगह प्राइवेट गार्डों को एयरपोर्ट पर तैनात करने वाली है। राष्ट्रीय स्वयं संघ के हेड क्वार्टर की सुरक्षा CISF को सौंपे जाने पर भी कांग्रेस ने निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का ट्वीट
भारतीय सेना की CISF को सौंपी गई RSS मुख्यालय की सुरक्षा की जवाबदारी!!
हवाई अड्डों पर CISF के 3,000 पद खत्म,अब निजी गार्डों को दी जा रही है,सुरक्षा की जिम्मेदारी??
है न,अत्यंत अक्लमंद निर्णय!हम सुनहरे कल की और बढ़ रहे हैं!