कोलार में प्रतिभाओं को मिला सम्मान
हुज़ूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने किया आयोजन
पूर्व मंत्री मुकेशनायक ने प्रतिभाओं का सम्मान किया
भोपाल। BDC NEWS
दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विगत दिवस आम्रश्री गार्डन, कोलार रोड, भोपाल में प्रातः 11 बजे से कोलार क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
समारोह के आयोजक नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि हमारी संस्था ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, सीआइए या आईसीएससी बोर्ड में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफ़िकेट एवं पुरस्कार देकर पूर्व मंत्री मुकेश नायक के हाथों सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें भेड़ चाल ना चलते हुए अपना रास्ता स्वयं चुनना होगा। इस अवसर विदेश मे पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध संस्था Dreamz Global education के डायरेक्टर दीपक अजमानी और श्वेता अजमानी का स्वागत हुआ और उन्होंने बच्चों के लिए विदेश मे पढ़ाई के लिए संस्था की सेवाओं का विस्तृत रूप से बताया।
टॉप नहीं आते मेहनत टॉप की करते हैं
कार्यक्रम संयोजक एवं शिक्षाविद आनंद सबधाणी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “चांद पर पहला कदम किसने रखा, उन्हें सब याद करते हैं लेकिन उसके बाद के लोगों को कोई याद नहीं रखता” यह कार्यक्रम उन सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रह है जो टॉप नहीं करते, लेकिन मेहनत टॉप क्लास की करते हैं। सबधाणी ने स्टूडेंट का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा , पूर्व पार्षद मनजीत मारन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंगलसिह यादव , पूर्व पार्षद गायत्री शर्मा , बंटी मारन, राहुल बबेले, , मंडलम अध्यक्ष महेश.वशिष्ठ , जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, सुजीत पांडा, शिव शर्मा, विजय जौहरी, दिनेश मेंघानी, विनोद वासनिक, अजय बैरागी , पूर्व जनपद सदस्य विमल मीना , अरविंद मीना , गीताप्रसाद , अमर सिह , मुकेश सोंधिया , अनिल दुबे, राजा एवं अन्य का सहयोग प्राप्त हुआ।