सांसद महोदया बता दीजिए…. कौन है सिंधी समाज में रावण
प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेसी मोर्चे पर… भाजपा तैयार कर रहे सिंधी टीम को हॉय-हॉय करने के लिए… अभी शुरूआत हुई है, पूरी फिल्म बाकी है…
अजय तिवारी
भोपाल। 17 अक्टूबर 2021
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ खुले मोर्चे में कांग्रेस मैदान में है…उसकी नाराजगी की वजह सांसद का नर्मदा यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह को घेरना और पीसी शर्मा को मुंह पर खरी-खोटी सुनाना है। यज्ञ शुरू हो गए हैं, पुतले माफी मांगने तक जलते रहेंगे, ऐसा कांग्रेस कह रही है। लेकिन, इंतजार कीजिए सिंधी समाज के कुछ लोग भी मैदान में नजर आएंगे, क्योंकि सिंधी समाज के किसी एक व्यक्ति को प्रज्ञा ठाकुर ने रावण जो कहा… जिसके लिए परदे के पीछे से स्क्रीप्ट तैयार हो चुकी है, बस एक्शन की आवाज आने की देर है। सांसद द्वारा विकास का सवाल उठाने से संतनगर के आस्थावान कार्यकर्ता आहत हैं… सीधे सड़क पर नहीं उतर सकते, इसलिए सिंधी समाज को आगे करने की तैयारी पूरी हो गई है।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर जब भी है बोलती, ऐसा बोलती हैं कि कहने का मन होता है, मिर्ची लगती है तो लग जाए। ऐसा ही मौजूदा बयानों से आई गरमाहट से भी पता लग रहा है। सांसद न केवल कांग्रेसी बल्कि अपने भी नाराज हुए हैं… संगठन ज्यादा साध्वी के मामले में नहीं पड़ता। चुनाव के समय से साध्वी अपने बयानों से टॉप टू बॉटम को असहज कर चुकी हैं।
दशहरा कार्यक्रम में सांसद के बोलों को अंदर का गुबार कहा जा सकता है। आए दिन कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा उन्हें लेकर बयान देते रहते हैं। उनके समर्थक भी सांसद को घेरते रहते हैं। इसलिए शर्मा के खिलाफ सार्वजनिक मुखरता के लिए साध्वी ने मौका समझा और आगे पीछे का हिसाब बराबर कर दिया।
माफी मांगे, ऐसा होगा नहीं
कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है, जब तक सार्वजनिक रूप से सांसद प्रज्ञा ठाकुर माफी नहीं मांगेंगी तब तक सदबुद्धि यज्ञ होते रहेंगे और पुतले जलते रहेंगे। कांग्रेस कुछ भी कहे, यह तय है सांसद माफी तो मांगने से रहीं।
कौन रावण नाम बताओ
संतनगर में सिंधी समाज में रावण कौन का नाम बताने की मांग उठ रही है। कांग्रेस ने मांग को हवा देने की कोशिश की। कैलाश मिश्रा ने कहा, साध्वी को बताना चाहिए किसका बुढ़ापा खराब करना चाहती हैं… या पूरे सिंधी के लिए यह बात कही है।
पीछे वह रहेंगे, आगे सिंधी समाज
सांसद के खिलाफ परदे के पीछे रहकर संतनगर के भाजपाई मोर्चा खोल सकते हैं, इसके लिए सिंधी समाज के कुछ समाजसेवियो से बात चल रही है, एक दो दिन सिंधी समाज को कोई संगठन सामने भी आ सकता है। वैसे फिलहाल समाज को खुद को प्रतिनिधि संस्था कहने वाली पूज्य सिंधी पंचायत और सिंधी सेंट्रल पंचायत संतनगर चुप है।