बड़ी ख़बर

लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए जेल तैयार

सरकार की चेतावनी
– मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना एवं ओपन जेल
– बिना मॉस्क पहने निकलने और लॉकडाउन तोड़ने की सोच रहे हैं तो ऐसा कतई नहीं करे।
– सरकार ने आपके लिए ओपन जेल बना दी है। पुलिस जुर्माना भी करेगी।
12 हजार 995 एक्टिव केस

कोरोना हालात
प्रदेश में कोरोना के कुल 12995 एक्टिव केस
देश में कोरोना संक्रमण में प्रदेश 6 वें स्थान पर
प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.6 प्रतिशत है।
15 ज़िलों में 20 से अधिक प्रकरण आए

कहां कितने मामले
इंदौर में 619, भोपाल में 460, जबलपुर में 159
उज्जैन में 85, रतलाम में 76, ग्वालियर में 67
विदिशा में 58, बैतूल में 56, खरगोन में 39
छिंदवाड़ा में 36, सागर में 32, नरसिंहपुर में 26
देवास में 25, शहडोल में 25 तथा बुरहानपुर में 22

सीए के निर्देश
– कमांड एन्ड कंट्रोल सेन्टर निरंतर कार्य करें
– सभी जिलों में कमांड एन्ड कंट्रोल सेन्टर निरंतर कार्य करें
– होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग करें
– आवश्यकता होने पर तुरंत मरीजों को अस्पताल में शिफ़्ट किया जाए
5961 सामान्य एवं 8184 ऑक्सिजन बेड्स

यह हैं इंतजाम
कोरोना के इलाज़ के लिए 5961 सामान्य
8184 ऑक्सीजन बेड्स अस्पतालों में तैयार
अभी 1092 सामान्य बेड्स एवं 2369 ऑक्सीजन बेड्स भरे हैं।
82 प्रतिशत सामान्य बेड तथा 71 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड खाली हैं।
– शासकीय अस्पतालों, अनुबंधित निजी अस्पतालों एवं आयुष्मान योजना में, चिन्हित अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क इलाज़ ।
– निजी अस्पतालों के लिए भी फीस की सीमा निर्धारित की गई है, इससे अधिक फीस में नहीं ले सकेंगे।

लोगों से आग्रह
– बिना भीड़ किए परंपराएं निभाएं
– अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाएँ
– बिना भीड़ किए परंपराएँ एवं रस्में निभाएं
– स्थानीय प्रशासन से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करें

वैक्सीन प्रभावी तरीका

वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका है। अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को एवं 45 से अधिक उम्र वालों को, जिन्हें कोमोरबिडिटी हो, टीका लगाया जा रहा है। आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को भी टीके लगाए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। अभी तक प्रदेश में 31 लाख व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *