कोरोना:एमपी सरकार के बड़े फैसले
कोरोना के हालात
मध्यप्रदेश में 24 घंटों में 2,091 नए केस मिले
कोरोना से दो दिन में 18 मरीजों की मौत हुई।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रदेश के 60% केस
कोरोना संक्रमण दर में 2.1% की बढ़ोत्तरीसरकार के ताजा फैसले
विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर,नरसिंहपुर में शहरों के साथ छिंदवाड़ा के सौंसर में भी संडे लॉकडाउन
अब प्रदेश के 12 शहरों में होगा संडे लॉकडाउन
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में पहले से लागू है रविवार लॉकडाउन
31 मार्च से इंदौर और भोपाल शहर के सरकारी दफ्तरों में आधे ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। रोटेशन सिस्टम पहले की तरह लागू हो सकता है।
कोरोना के 20 से अधिक मरीजों वाले जिलों में होलिका दहन एवं शब-ए-बारात कार्यक्रम सांकेतिक रूप से
आयुष्मान कार्डधारकों को कोरोना का इलाज मुफ्त मिलेगा
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 81 अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैंभोपाल में पाबंदियां
भोपाल में शुक्रवार रात से नाइट 10 की वजह 9 बजे से कर दिया गया है
होली के दिन अघोषित लॉकडाउन, बाहर निकलने पर रोक रहेगी
कोरोना काबू होने तक पिकनिक स्पॉट और धर्मस्थल भी बंद
महानगरों में कोरोना
महा संक्रमण बना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के महानगरों में कोरोना महा संक्रमण की तरह फैल रहा है। इसे रोकने के लिए संक्रमण को रोकना, अस्पतालों में व्यवस्था और वैक्सीनेशन पर सरकार का ज्यादा फोकस है। उन्होंने संकेत दिए कि अब ज्यादा सख्त निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का आर्थिक गतिविधियों पर बहुत ही बुरा असर होता है। लेकिन आपात जैसी स्थिति में कुछ मर्यादा रखनी पड़ती है और लोगों की जान बचाने के लिए सरकार को अपना धर्म निभाना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाएंगे।
—