IPL 2026 मिनी ऑक्शन: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीयों पर पैसों की बारिश

IPL 2026 मिनी ऑक्शन: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीयों पर पैसों की बारिश

स्पोर्ट्स डेस्क.BDC News
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में संपन्न हुआ। इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया और कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च कर 77 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 29 विदेशी और 48 भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। यह ऑक्शन विदेशी सितारों पर भारी बोली और युवा, अनकैप्ड भारतीय प्रतिभाओं में टीमों के मजबूत विश्वास के लिए यादगार रहा।

कैमरन ग्रीन ने तोड़ा रिकॉर्ड, बने IPL के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा। ग्रीन ने अपने ही हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें KKR ने ही 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालाँकि, यहाँ एक महत्वपूर्ण नियम लागू हुआ: BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये की ऊपरी सीमा तय की थी। इस कारण, ग्रीन को वास्तव में 18 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि शेष 7.20 करोड़ रुपये BCCI के वेलफेयर फंड में जमा किए जाएंगे। यह नियम विदेशी खिलाड़ियों द्वारा ‘अनुचित फायदा’ लेने से रोकने के लिए बनाया गया है।

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय):

  1. ऋषभ पंत: ₹27 करोड़
  2. श्रेयस अय्यर: ₹26.75 करोड़

अनकैप्ड भारतीय सितारे: प्रशांत और कार्तिक सबसे महंगे

इस ऑक्शन की एक और बड़ी विशेषता थी अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं) युवा भारतीय खिलाड़ियों पर टीमों का भरोसा। 20 वर्षीय प्रशांत वीर (उत्तर प्रदेश) और 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा (राजस्थान) 14.20-14.20 करोड़ रुपये में बिके। दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा। उनकी बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये थी, जिससे यह बोली लगभग 47 गुना अधिक रही। CSK ने इन दोनों पर कुल ₹28.40 करोड़ खर्च किए। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

KKR और अन्य टीमों की प्रमुख खरीद

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ ग्रीन पर ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजी पर भी जमकर निवेश किया। KKR ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को ₹18 करोड़ और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को ₹9.20 करोड़ में अपने खेमे में शामिल किया।

  • स्पिनर रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने ₹7.20 करोड़ में खरीदा।
  • ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ₹7 करोड़ में खरीदा, जबकि 2024 के मेगा ऑक्शन में उन पर KKR ने ₹23.75 करोड़ खर्च किए थे।

अनसोल्ड रहे बड़े नाम

इस नीलामी में कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय नाम अनसोल्ड भी रहे, जिन पर फ्रेंचाइजियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। इनमें 2023 के प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे डेवोन कॉन्वे, श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा, और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान शामिल थे। इनके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर-मैगर्क, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ और साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कूट्जी भी कोई खरीदार नहीं ढूंढ पाए, भले ही उनका नाम ऑक्शन पूल में दो बार लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *