तीज पर 15 साल बाद विशेष योग, मुहूर्त में करें पूजा
गुरूदेव तिवारी
30 अगस्त यानी हरतालिका तीज। इस बार तीज पर 15 साल बाद विशेष योग बन रहा है। कहा जाता है कि तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से सुख समृद्धि आती है। सुहागिन पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं।
- तीज 29 अगस्त को शाम 3 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा
- 30 अगस्त को दिन के 3 बजकर 33 मिनट तक है।
- व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा, जो सुबह 6 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।
- शुभ मुहूर्त 30 अगस्त सुबह 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक है।
ऐसे करें पूजा
भगवान श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। मिट्टी से तीनों की प्रतिमा बनाएं और भगवान गणेश को तिलक करके दूर्वा अर्पित करें। तीज व्रत कथा सुनें या पढ़ें। भगवान श्री गणेश की आरती करें और भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारने के बाद भोग लगाएं। भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और शमिपत्री अर्पित करें और माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करे। हरितालिका तीज पर तृतीया तिथि में ही पूजन करना चाहिए। पूजा गोधली और प्रदोष काल में की जाती है।
- सोना नहीं चाहिए
- व्रत में भूलकर भी नहीं सोएं। व्रत रखने वाली महिलाओं को रातभर जागकर भगवान शिव को याद करना चाहिए।
- तीज व्रत में अन्न, जल, फल 24 घंटे कुछ नहीं खाना होता है।