संपदा 2.0 : घर बैठे रजिस्ट्री, कार्यालय आने का झंझट खत्म
हाइलाइट्स
- दमोह में सम्पदा 2.0 के तहत कराएं रजिस्ट्रियां
- दमोह में प्रथम रजिस्टर्ड वसीयतकर्ता बनीं विद्या देवी मिश्रा
- हरीश को पहले संपदा 2.0 के हितधारी होने पर दी बधाई
दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सम्पदा 2.0 योजना को प्रदेश में लागू किया गया है, जिसमें योजना के तहत अब किसी भी क्रेता- विक्रेता एवं गवाहों का वसीयत एवं बेनामा कराने के लिये पंजीयक कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। दस्तावेज सही होने पर समय सीमा में ही ऑनलाइन प्रक्रिया संबंधित अधिकारी को करनी होगी। योजना में दमोह की प्रथम महिला वसीयतकर्ता के रूप में विद्या देवी मिश्रा ने अपने पुत्र हरीश मिश्रा के पक्ष में वसीयत सम्पदा 2.0 के तहत पंजीकृत करायी है।
फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेंगी
जिला पंजीयक मोनिका नवरंग ने कहा संपदा 2.0 मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को 10 अक्टूबर 24 को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में लॉन्च किया गया था और इससे पहले संपदा वन में आधार केवाईसी वगैरह नहीं होता था, अब इस संपदा 2.0 में आधार केवाईसी के माध्यम से रजिस्ट्री होगी, इससे फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेंगी और जीयोटेग के हिसाब से संपत्ति के दस्तावेज में जो फोटो लगते हैं वो इसमें लगेंगे जिससे वहाँ पर भूमि की पहचान स्थापित हो सकेगी । लोगों को इसमें एक सुविधा और दी गई है की जो घर बैठे रजिस्ट्री कराना चाहते हैं, वह वीडियो केवाईसी के माध्यम से भी अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं, जिनके लिए उनको पंजीयन कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया पहली रजिस्ट्री हमारे यहाँ हरीश मिश्रा की हुई है उनकी माता जी के द्वारा उनको एक वसीयत प्रदाय की गई है। उन्होंने आज संपदा 2.0 में स्लॉट बुक करके हमारे यहाँ दमोह जिले में पहली रजिस्ट्री करवाई है।
अति महत्वाकांक्षी योजना है
जिले की प्रथम वसीयत को सम्पदा 2.0 के तहत पंजीयन करने वाले वरिष्ठ उप पंजीयक बी.पी. साहू ने कहा कि सरकार की अति महत्वाकांछी योजना सम्पदा 2.0 है जिसके तहत कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। उन्होने आमजन से अपील करते हुये कहा कि अपने सभी दस्तावेज आधारकार्ड अपडेट करके रखें, ताकि कभी आपको वसीयत या बेनामा पंजीकृत कराना पड़े तो परेशानी न हो। मास्टर ट्रेनर हर्षा मिश्रा ने कहा जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं वह लोग जो जिला पंजीयक कार्यालय से जुडे हुये हैं को प्रशिक्षण दिया गया है। सरकार की अति महत्वाकांछी योजना सम्पदा 2.0 है जिसमें फर्जीवाडे एवं दलालों की कार्य प्रणाली पर अंकुश लगेगा। अगर दस्तावेज सही हैं और इनको सही तरीके से अपलोड किया गया है, तो समय सीमा में रजिस्टी हो जायेगी। क्रेता-विक्रेता को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो