मोदी ने चुनाव चोरी करके जीता’: राहुल गांधी का आरोप, EC ने मांगा हलफनामा

मोदी ने चुनाव चोरी करके जीता’: राहुल गांधी का आरोप, EC ने मांगा हलफनामा

बेंगलुरु. नई दिल्ली.BDC News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “चुनाव चोरी करके” तीसरी बार सत्ता हासिल की है। बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट अधिकार रैली’ में राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा ने 35 हजार या उससे कम वोटों के अंतर से 25 सीटें जीती हैं, और अगर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो वे इसे साबित कर देंगे।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से की मांग

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पिछले 10 सालों की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनावों की वीडियोग्राफी सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि “यह सब नहीं देंगे तो क्राइम है। भाजपा को चुनाव चोरी करने दे रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश चुनाव आयोग से वोटरों का डेटा मांगे, क्योंकि चुनाव आयोग ने जनता के सवालों से बचने के लिए अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी है।

EC ने राहुल गांधी से मांगा हलफनामा

दूसरी तरफ, न्यूज एजेंसी एएनआई ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से बताया कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा है कि अगर वे अपने ‘वोट चोरी’ के दावे को सही मानते हैं तो हलफनामे पर साइन करके दें। सूत्रों के मुताबिक, अगर राहुल अपने आरोपों पर कायम हैं, तो उन्हें शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने भी किया हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर बड़ा खुलासा किया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग जाँच करने के बजाय हलफनामा क्यों मांग रहा है। प्रियंका ने भाजपा सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि जब विपक्ष के खिलाफ इतनी जांच हो सकती है, तो इस मामले की जांच क्यों नहीं हो रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *