नागपुर. BDC News
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को नागपुर में विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT) के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, “दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए।”
इम्पोर्ट कम करना ही सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति
गडकरी ने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि विश्व में हम कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति यह हो सकती है कि हम आयात (इम्पोर्ट) को कम करें और निर्यात (एक्सपोर्ट) को बढ़ाएं। विश्वगुरु बनने के लिए यह बेहद जरूरी है।” उन्होंने बताया कि दुनिया की हर समस्या का समाधान विज्ञान, तकनीक और ज्ञान के पास है। यदि हम इनका सही इस्तेमाल करें, तो हमें किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा।
‘कुछ देश कर रहे दादागिरी’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न होने के कारण कुछ देश दुनिया में दादागिरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास अगर उनसे अच्छी टेक्नोलॉजी और रिसोर्स होंगे, तो हमें दादागिरी नहीं करनी है। हमारी संस्कृति कहती है कि विश्व का कल्याण हो।” उन्होंने वैज्ञानिकों और संस्थानों से इस दिशा में काम करने का आह्वान किया, ताकि देश की प्रगति और विकास दर तीन गुना बढ़ सके।
ट्रंप के नए 25% अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान, जो 27 अगस्त से लागू होगा, के बाद भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा। गडकरी का यह बयान इसी संदर्भ में आया है।