गल्फ एयर फ्लाइट GF-274 में बम की धमकी का ईमेल, मुंबई डायवर्ट; हैदराबाद एयरपोर्ट पर फर्जी साबित हुआ अलर्ट

गल्फ एयर फ्लाइट GF-274 में बम की धमकी का ईमेल, मुंबई डायवर्ट; हैदराबाद एयरपोर्ट पर फर्जी साबित हुआ अलर्ट

हैदराबाद.BDC News

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (RGIA) की सुरक्षा एजेंसियों में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट की कस्टमर सपोर्ट आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। यह ईमेल सुबह 3 बजे के करीब मिला, जिसमें दावा किया गया था कि बहरीन से हैदराबाद आने वाली गल्फ एयर की फ्लाइट GF-274 में बम रखा गया है।

एहतियातन मुंबई डायवर्ट की गई फ्लाइट

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए, फ्लाइट GF-274 को उसके गंतव्य हैदराबाद से पहले मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट में कुल 154 यात्री सवार थे। मुंबई में सुरक्षा एजेंसियों ने गहन तलाशी और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी की। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, यह उड़ान सुबह 11:31 बजे सुरक्षित रूप से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची।

एयरपोर्ट पर भी मिली फर्जी धमकी

बम की धमकी केवल फ्लाइट तक ही सीमित नहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले भी एयरपोर्ट की आधिकारिक आईडी पर एक और ईमेल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के अराइवल एरिया के पास आरडीएक्स बम रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ईमेल को गंभीरता से लेते हुए पूरे एयरपोर्ट परिसर में तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आरजीआईए आउटपोस्ट के एसएचओ ने बताया कि गहन जांच के बावजूद कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने पुष्टि की, “यह बम धमकी पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है।”

धमकी देने वाले की तलाश जारी

बार-बार फर्जी धमकी भरे ईमेल मिलने के मद्देनजर, पुलिस अब सतर्क हो गई है। पुलिस ने धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस तरह की फर्जी धमकियां देने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *