देश

फरवरी 6, 2023, सोमवार आज की अहम खबरें

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11:30 बजे बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे

• पीएम मोदी दोपहर लगभग 3:30 बजे तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला भी रखेंगे

• असम 6 से 8 फरवरी, 2023 तक IIT-गुवाहाटी परिसर में पहली यूथ20 (Y20) इंसेप्शन मीटिंग 2023 की मेजबानी करेगा

• केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर श्वेत पत्र जारी करने के बाद ‘युवा संवाद’ आयोजित करेंगे

• असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा असम के छात्रों और शिक्षाविदों के शोध पत्र पेश करेंगे

• केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 9-11 फरवरी 2023 को बेंगलुरू में तीस्ता हॉल, पहली मंजिल, वायु ब्लॉक में आयोजित होने वाली जी20 प्रेसिडेंसी ऑफ इंडिया के तहत पहली पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक के बारे में दोपहर 2:30 बजे इंदिरा पर्यावरण भवन नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देंगे।

• दोपहर 2:30 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में दक्षिण कोरिया से भारत और नेपाल के बौद्ध तीर्थयात्रियों की यात्रा पर एक महत्वपूर्ण घोषणा के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव और कोरिया गणराज्य के राजदूत संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

• एनएसडी के निदेशक, प्रो (डॉ) रमेश गौर 22वें भारत रंग महोत्सव 2023 (भारत का एक अंतर्राष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल) पर सम्मुख ऑडिटोरियम, एनएसडी परिसर, बहावलपुर हाउस, भगवानदास रोड, नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे मीडिया को जानकारी देंगे।

• तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव हैदराबाद में विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगे

• सुप्रीम कोर्ट (एससी) में पांच नए नियुक्त किए गए न्यायाधीश नई दिल्ली में सुबह 10.30 बजे पद की शपथ लेंगे

• सुप्रीम कोर्ट मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को तमिल भाषा का पेपर देने से छूट देने के दिशा-निर्देशों को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था

• बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को ब्लॉक करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा

• पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय लुधियाना की 66 शराब की दुकानों के मामले की सुनवाई करेगा जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 175 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्ती के मामले में सील कर दिया था

• दिल्ली मेयर का चुनाव पहली बार नई दिल्ली में म्यूनिसिपल हाउस में होगा

• भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनावी रैलियों और सभाओं को संबोधित करने के लिए त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर होंगी

• अडानी विवाद, कांग्रेस पार्टी एलआईसी, एसबीआई कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी

• कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा शुरू करेगी

• जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (जेएसएस एएचईआर) का 13वां दीक्षांत समारोह मैसूर में शुरू होगा

• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारतीय बौद्ध धर्म के इतिहास, बौद्ध दर्शन, अभिधम्म (पाली) और सामुदायिक जुड़ाव और सामाजिक उत्तरदायित्व पर चार स्वयंवर एमओओसी पाठ्यक्रम, व्यापक खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) शुरू करेगा

• सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जज आज शपथ लेंगे। CJI चंद्रचूड़ सुबह 10:30 बजे दिलाएंगे शपथ। सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो जाएगी।

• दिल्ली। सत्येंद्र जैन की जमानत का मामला। जमानत याचिका पर आज दिल्ली HC में सुनवाई

• अडाणी मामले पर आज विपक्षी दलों की बैठक। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अगुवाई में बैठक। सुबह 9.30 बजे होगी विपक्षी दलों की बैठक

• अडाणी मामले पर विपक्षी सांसद करेंगे प्रदर्शन। संसद में गांधी प्रतिमा के पास करेंगे प्रदर्शन। सुबह 10.30 बजे प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद

• आज त्रिपुरा दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। अगरतला में करेंगे रोड शो

• आज त्रिपुरा जाएंगी प.बंगाल की CM। त्रिपुरा में रोड-शो करेंगी ममता बनर्जी


मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें
आज सीएम शिवराज सुरक्षित सीहोर अभियान का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज जिले के नागरिकों को जीवन बीमा का बताएंगे महत्व, अभियान की जानकारी देंगे.

दूसरी बड़ी खबर ये है कि आज राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बड़ी बैठक भोपाल में होनी है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से चर्चा करेंगे. यहां सड़क सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश की स्थिति क्या है? सड़क दुर्घटनाओं के कितने ब्लैक स्पॉट इन पर चर्चा होगी.

वहीं कमलनाथ के भावी सीएम के पोस्टर के बीच दिग्गज कांग्रेस नेता नाराज हो गए है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली तय करता है सीएम का चेहरा. दरअसल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कमलनाथ के भावी सीएम पोस्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम चयन का एक सिस्टम है. दिल्ली तय करता है सीएम कौन जो मेंडेट होगा वो तय करेगा कौन सीएम

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम हितग्राहियों को 8.23 करोड़ रूपए की राशि जारी करेंगे.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के एक बयान ने फिर से एक बार राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. सूरजपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि आज के समय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अधिकारी महत्व नहीं दे रहे हैं. जो महत्व भाजपा के कार्यकाल में उनके कार्यकर्ताओं को मिलता था, वह महत्व अधिकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नहीं दे रहे हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों और पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में सक्रियता बढ़ा दी है. बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे और गुजरात मॉडल पर इस बार छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने वाली है.

मौसम

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की मानें तो एमपी में अगले 3 दिन ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन फिर ठंड लौट कर आएगी. वहीं छत्तीसगढ़ के बालाघाट में शीत लहर चलने के मौसम विभाग ने आसार जताया है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *