देश

शहर के बाहर रक्तदान शिविरों की शुरूआत, बाड़ी में लगाया कैंप

बाड़ी (रायसेन)। भोपाल डॉट कॉम
नवरचना सेवा संस्थान, भोपाल ने बाड़ी जिला रायसेन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सिविल अस्पताल बरेली के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।
नवरचना सेवा संस्थान के सचिव नीरव चतुर्वेदी ने बताया किया। रक्तदान महादान है, इससे हम किसी की जिंदगी बचाते हैं। ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं, जिने हम जानते भी नहीं, लेकिन हमारा खून उनके जीवन को बनाए रखता है। नीरव ने कहा कि संस्था अब भोपाल शहर के बाहर भी निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है, अगला शिविर छह नवंबर को होगा, जिसमें संस्था रक्तदाताओं का सम्मान करेगी।
शिविर मे नवरचना से राजकमल,नीरव चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा एवं टीम के साथ बॉडी की संकल्प टीम के सदस्य भी शामिल हुए विक्रम शर्मा, सुनील शर्मा, शिवम विश्वकर्मा देवेंद्र ठाकुर, शरद उपस्थिति थे। शिविर के आयोजन में टीम संकल्प बाडी के कार्यकर्ताओं- रक्तदातों व सिविल अस्पताल बाड़ी का नवरचना ने आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *