गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर

गुरुग्राम BDC News. ब्यूरो

गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना के वक्त एल्विश की मां, सुषमा यादव, घर पर मौजूद थीं, जबकि एल्विश घर पर नहीं थे।

24 राउंड फायरिंग और CCTV फुटेज

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के वजीराबाद गांव स्थित एल्विश यादव के घर पर तीन हमलावर एक बाइक पर आए थे। इनमें से दो ने अंधाधुंध 24 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। इस दौरान घर के केयरटेकर ने तुरंत एल्विश के पिता, मास्टर राम अवतार, को घटना की सूचना दी।

हमलावार सीसीटीवी में कैद

हमलावर घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए हैं, जिनकी डीवीआर पुलिस अपने साथ ले गई है। पुलिस ने एल्विश के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इसके पीछे किसी गैंग का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

पिता राम अवतार ने बताया

एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि पुलिस  इस घटना की जांच कर रहे हैं. घटना के समय हमारा परिवार घर के अंदर ही था. हमे लग रहा है कि आरोपियों ने 25 से 30 राउंड की फायरिंग की है. सीसीटीवी फुटेज में हमें तीन बदमाश दिख रहे हैं. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर पहले फायरिंग की है और बाद में मौके से फरार हो गए.
हिमांशु भाऊ गिरोह ने ली जिम्मेदारी

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है. इसे लेकर गिरोह के सदस्यों की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया गया है. इस पोस्ट में लिखा है, जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न. आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली हैं.वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने चलाई है.इसको आज हमने अपना परिचय दिया है.बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके. और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वार्निंग है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला.उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है.तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *