बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

बेरहम चेहरा : 16 साल तक ससुराल वालों की कैद में रही, हडि्डयों का ढांचा बन गई, तोड़ दिया दम

हाइलाइट्स

  • राजधानी भोपाल में बेरहम ससुराल वाले
  • बहू को 16 साल तक कैद रखा
  • नहीं मिलने दिया मायके वालों से

भोपाल. BDC NEWS

रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आई है। पुराने शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में 16 साल तक ससुराल वालों ने कैद कर रखा। मायके वालों की शिकायत पर 10 दिन पहले महिला का ससुराल से रेस्कूय किया था, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पांच अक्टूबर 2024 को भोपाल की महिला थाना और जहांगीराबाद थाना पुलिस की टीम ने महिला को ससुराल वालों की कैद से रेस्क्यू कर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में महिला के पति के खिलाफ पहले ही प्रकरण दर्ज हो चुका है। 

पुलिस ने बताया कि रानू साहू (40) जहांगीराबाद में रहती थी। उसके पिता नरसिंहपुर निवासी किशनलाल साहू ने महिला थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी की शादी 2006 में भोपाल निवासी योगेन्द्र साहू के साथ हुई थी। उसके बच्चे भी हैं। मेरी बेटी को 2008 से ही पति और अन्य ससुराल वाले उसे एक कमरे में कैद करके रखे हैं, बेटी का इलाज नहीं करा रहे हैं। पिता की शिकायत पर पुलिस ने ने रानू साहू को ससुराल से रेस्क्यू कर हमीदिया चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है।

25 किलो रह गया था वजन
जहांगीराबाद थाने की टीम जब मौके पर पहुंची थी तो पीड़िता कमरे में रस्सी से बंधी मिली। वह चल भी नहीं पा रही थी। उसे गोद में उठाकर बाहर लाया गया था। 40 साल की पीड़िता हड्डियों का ढांचा बन चुकी थी। उसका वजन सिर्फ 25 किलो रह गया था। 

पिता ने बताया मिलने नहीं देते थे
किशनलाल साहू ने पुलिस को बताया था कि 2008 के बाद से बेटी के ससुराल वालों ने उससे मिलने नहीं दिया। बेटी के बच्चों को भी उससे दूर भेज दिया गया। ससुराल पक्ष के प्रताड़ित करने के बाद से बेटी की हालत खराब होने की जानकारी पड़ोसियों से मिली थी, इसके बाद वे भोपाल आकर पुलिस से शिकायत की थी।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *