MP NEWS: शनिवार-रविवार को 32 जिलों में बूंदाबांदी
भोपाल. BDC NEWS
मध्यप्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। शनिवार-रविवार को प्रदेश के कई जिलों में आसमान पर बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी। जिसके चलते तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 29-30 मार्च को बदलाव के बाद अप्रैल महीने से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में उछाल आयेगा। गर्मी भरे दिनों का सिलसिला हर दिन के साथ बढ़ेगा।
दो दिन बूंदाबांदी होगी
अगले दो दिनों में प्रदेश के 32 जिलों में बूंदाबांदी होगी। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने पर अरब सागर से नमी आना है। 29-30 मार्च को बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इस दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है।