बड़ी ख़बरविदेश

Pakistan Train Hijack: 182 यात्री बंधक, बीएलए का दावा 20 फौजियों को मार गिराया

क्वेटा. BDC NEWS

खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रही है। आतंकवाद के लिए दुनिया में बदनाम मुल्क में आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार आंतकियों ने इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

मुठभेड़ में 20 सैनिकों की मौत

इस हमले को लेकर बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया और एक ड्रोन को मार गिराया। बीएलए ने दावा कि उसने 182 लोगों को बंधक बना लिया है।आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के क्षेत्र से नहीं हटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने बताया कि इस संगठन ने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षा बलों को भेजा गया है और जांच की जा रही है। पाकिस्तान का बलूचिस्तान क्षेत्र एक संसाधन संपन्न इलाका है।

ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की गई है। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि इस ट्रेन में करीब 450 से अधिक यात्री सवार हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *