चीतों को नामीबिया से लाने वाले विमान भी चीता लुक में
भोपाल। BDC NEWS
17 सितंबर वह तारीख है, जब हिन्दुस्तान में 70 सल बाद नामीबिया से 8 जीते पहुंचेंगे। कार्गों प्लेन से चीते यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्म दिन यानी 17 सितंबर को चीतों के लिए MP के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे।
बताया जा रहा है के चीता पहले नामीबिया से कार्गों विमान के जरिए जयपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित केएनपी उद्यान में लाया जाएगा। नामीबिया से जयपुर तक का सफर चीतों को खाना नहीं दिया जाएगा, जिससे यात्रा के दौरान उलटी न हो और लंबी यात्रा दीगर समस्याओं का सामना न करना पड़े। चीतों को लेकर कार्गो प्लेन 17 सितंबर को 6-7 बजे जयपुर पहुंचेगा।
मुख्य वन संरक्षक ने बताया
मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने बताया कि नामीबिया से उड़ान भरने के बाद सीधा कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को खाना दिया जाएगा। यहां वे जयपुर से एक घंटे की यात्रा के बाद पहुंचेंगे। नामीबिया की विंडहोक से नई दिल्ली तक की हवाई यात्रा में 16 घंटे 40 मिनट लगेंगे। चीतों को कार्गो प्लेन से हेलिकॉप्टर तक शिफ्ट करने की फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद जयपुर से कूनो पार्क पहुंचने में एक घंटे का वक्त लगेगा। 30 दिन तक चीतों को क्वारंटीन रखा जाएगा। कूनो पहुंचने के बाद चीतों को 30 दिनों तक एक बाड़े में रखा जाएगा।
वीडिया शेयर किया है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कूनो आने के इंतजार को लेकर अपने उत्साह का प्रदर्शन करने के लिए पर्यटन विभाग का वीडियो शेयर किया है।