सीहोर: BDC News
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में आज एक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें देशभर से लगभग 2 लाख श्रद्धालु शामिल हुए हैं। यह यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई है। भारी भीड़ के चलते मंगलवार देर रात से ही इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।
श्रावण मास का विशेष महत्व
पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस महीने में पूजा-पाठ, व्रत और सेवा का विशेष फल मिलता है। उन्होंने कहा कि यह ‘शिव युग’ की वापसी का प्रतीक है। विठलेश सेवा समिति के सदस्य समीर शुक्ला ने बताया कि इस भव्य यात्रा में शामिल हजारों शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी
भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह
इस यात्रा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है। यहाँ तक कि गाड़ियों में भी लोगों को साँस लेना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। एक श्रद्धालु ने कहा, “भीड़ तो बहुत है, लेकिन कुबेरेश्वर धाम के दर्शन करके और इतना भव्य आयोजन देखकर बहुत आनंद आ रहा है।”
दुःखद घटना
गौरतलब है कि कल दोपहर भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।
रिपोर्ट: पंकज अग्निहोत्री