बिना जुर्म संतोष भील को दो माह रखा जेल में बंद
पीड़ित को दो लाख रूपए क्षतिपूर्ति राशि दो माह में दे दें
भोपाल। BDC NEWS
रायसेन जिले की सुल्तानपुर पुलिस ने बिना किसी जुर्म के एक व्यक्ति को 50 दिन तक जेल में रखा। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राज्य शासन से कहा है कि पीड़ित को दो लाख रूपये दो माह में अदा किएं जाएं।
बता दे कि आयोग में प्रकरण क्रमांक 8426/रायसेन/2021 में गहन जांच के पश्चात् आयोग ने अनुशंसा की है कि चूंकि थाना सुल्तानपुर के अपराध क्र. 291/17 में अनुसंधान अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता/पीड़ित संतोष पिता केशु भील को बिना किसी आधार के गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने और करीब 50 दिन तक उसे जेल भेज दिया। इससे पीड़ित संतोष भील के जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक/मानव अधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ। इसलिए मध्यप्रदेश शासन पीड़ित संतोष भील को दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि अगले दो माह में अदा करे। आयोग ने कहा है कि राज्य शासन चाहे, तो अदा की गई यह क्षतिपूर्ति राशि संबंधित लोकसेवकों से वसूल कर सकता है।
आयोग ने की अनुशंसा
रायसेन जिले की उपजेल बेगमगंज में कैद एक बंदी प्रवेन्द्र के साथ सहायक जेल अधीक्षक द्वारा बुरी तरह मारपीट कर उसे प्रताड़ित किये जाने की एक शिकायत मप्र मानव अधिकार आयोग को मिली। पीड़ित बंदी की माता हीराबाई चढ़ार ने आयोग में दिये अपने शिकायती आवेदन में कहा कि उसके पुत्र प्रवेन्द्र को पुलिस थाना बेगमगंज के एक आपराधिक मामले में उप जेल बेगमगंज में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया था और फरियादी पक्ष के दबाव में जेल के अंदर जेलर व अन्य द्वारा उसके पुत्र के साथ आये-दिन बुरी तरह मारपीट कर उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाती है। शिकायत मिलते ही आयोग ने 25 अगस्त 2021 को मामला दर्जकर जांच में ले लिया। तबसे मामले की लगातार सुनवाई के बाद मप्र मानव अधिकार आयोग ने अनुशंसा की है कि मप्र शासन केन्द्रीय, जिला व उपजेलों में भी जेल के अन्दर बंदियों की देखभाल और सुरक्षा के लिये डिजिटल टेक्नालॉजी पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की जाये, जिससे जेल में बंदियों की सुरक्षा और देखभाल में होने वाली किसी भी मानवीय या तकनीकी चूक या उदासीनता का ठोस प्रमाण मिल सके।
जेल के अन्दर बंदी की देखभाल और सुरक्षा में उपेक्षा बंदियों के मौलिक/मानव अधिकारों के उल्लंघन होने के बाद भी सही स्थिति प्रकट नहीं हो पाती है, क्योंकि कई बार सही स्थिति जेल परिसर के बाहर तक नहीं आ पाती है।