बड़ी ख़बर

MP News: घोटाले का आरोपी RGPV का भगोड़ा कुलपति कुमार गिरफ्तार

भोपाल. BDC NEWS
राजधानी के राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार सलाखों के पीछे पहुंच गया है। उसकी गिरफ्तारी रायपुर से हुई है। विश्वविद्यालय में हुए घोटाले के मामले कुमार फरार चल रहे थे, उन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। सरकार पहले ही कुमार को सस्पेंड कर चुकी है।
कुमार ने भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, सेवानिवृत्ति फाइनेंस कंट्रोलर, ऋषिकेश वर्मा इस मामले में फरार चल रहे हैं। तीनों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है और लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करेगी।


जैसा पुलिस ने बताया

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सुनील कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। गुरूवार चार बजे तक उन्हें भोपाल लाया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। कुमार समेत अन्य आरोपियों पर विश्वविद्यालय के 19.48 करोड़ रुपये निजी खातों में ट्रांसफर करने के आरोप हैं। । पुलिस इस मामले में दो बैंककर्मियों और दलित संघ के एक पदाधिकारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत की अग्रिम जमानत याचिका भी कोर्ट ने पुलिस की आपत्ति के बाद खारिज कर दी थी। पुलिस को अब आरएस राजपूत और सेवानिवृत्त फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की तलाश है। इन दोनों पर ही 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इन्हें गिरफ्तार करने में मदद करने वालों को यह पुरस्कार राशि दी जाएगी।


क्या है घोटाला

  • तीन मार्च को इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
  • छह मार्च को सुनील कुमार ने कुलपति पद से इस्तीफा दिया।
  • एक महीने बाद कुमार को सस्पेंड किया गया।
  • घोटाला 19.4 करोड़ रुपये का है, गलत तरीके से निजी खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।
  • नौ करोड़ रुपये सोहागपुर के दलित संघ को ट्रांसफर किए गए थे।
  • आरबीएल बैंक के पूर्व कर्मचारी कुमार मयंक को 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *