बेंगलुरू. BDC News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (10 अगस्त, 2025) अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान देश को तीन और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है..
- बेंगलुरु – बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस
- अमृतसर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- नागपुर (अजनी) – पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के शुरू होने से चार राज्यों – कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर – के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह न केवल यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि इन क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री के बेंगलुरु पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वे बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और मेट्रो फेज-3 की आधारशिला भी रखेंगे।