PM Damoh : पांच माह बाद फिर दमोह में सभा करेंगे मोदी
दमोह. रंजीत अहिरवार. BDC NEWS
PM Damoh : पांच माह बाद फिर दमोह में सभा करेंगे मोदीजिले के इतिहास में पहला अवसर है जब पांच माह के बाद कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार दमोह आ रहा हो। इससे पहले 34 वर्षों तक कोई भी प्रधानमंत्री दमोह नहीं आया। प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में दमोह आए थे।
राष्ट्रीय नेता की आमसभा नहीं
विधानसभा चुनाव से लोकसभा चुनाव के बीच पांच माह के अंतर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरी बार दमोह आ रहे हैं। दमोह जिले के इतिहास में पहला अवसर है जब पांच माह के अंतराल के बाद कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार दमोह आ रहा हो। 34 वर्षों बाद नवंबर माह में प्रधानमंत्री की हैसियत से नरेंद्र मोदी आए थे। चर्चा है कि क्या स्थिति निर्मित हो रही है कि प्रधानमंत्री को कसभा चुनाव के लिए पांच माह के बाद ही दूसरी बार दमोह आना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय स्तर की आमसभा नहीं
सियासी पंडितों का कहना है पांच माह में क्या बीजेपी को अपना जनाधार खिसकते हुए नजर आ रहा है। जिसके चलते प्रधानमंत्री पांच माह बाद दूसरी आम सभा करने आ रहे हैं। अभी तक दमोह में किसी भी राष्ट्रीय नेता की आमसभा नहीं हुई है, लेकिन 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा की तैयारी पार्टी और प्रशासन स्तर पर की जा रही है। प्रधान मंत्री रविवार को इमलाई के मैदान में सभा करेंगे।
क्या कहना है समीक्षकों को
राजनीति में दखल रखने वालों का कहना है कि जब भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही दल लोधी समाज के प्रतिनिधि को पार्टी ने टिकट दिया है। जिससे जातीय स्तर पर वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा। भाजपा अपनी विकास, राम मंदिर सहित सनातन के नाम पर अबकी बार 400 पार के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी की सभा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल को मजबूत होगा।