बड़ी ख़बर

पितृपक्ष: गया के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशन ट्रेनें

भोपाल BDC NEWS
पितृपक्ष में पिंड दान और तर्पण करने के लिए गया जाने वालों के काम की खबर है। रेलवे ने स्पेशन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। भोपाल के रानी कमलापति होकर सात ट्रेन चलेंगी, जिनकी शुरूआत 9 सितंबर से होगी। रेलवे ने आधिकारी जानकारी दी है।

  • गाड़ी संख्या 01659
  • रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

9 सितंबर (शुक्रवार), 14 सितंबर (बुधवार), सितंबर (सोमवार) एवं सितंबर (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 1.20 बजे प्रस्थान कर 2.15 बजे विदिशा पहुंचकर 2.17 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 2.40 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 2.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 3.50 बजे बीना पहुंचकर 3.55 बजे बीना से प्रस्थान कर अगले दिन 3.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 01660
  • गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

12 सितंबर (सोमवार), 17 सितंबर (शनिवार) एवं 22 सितंबर (गुरुवार) को गया स्टेशन से 2.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.05 बजे बीना पहुंचकर 7.10 बजे बीना से प्रस्थान कर 7.38 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 7.40 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 8.10 बजे विदिशा पहुंचकर 8.12 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।


कहां-कहां रूकेंगी
विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।


कोच कितने किसके
सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी का 1, स्लीपर क्लास के 8, सामान्य श्रेणी के 4, जनरेटर कार एवं एसएलआरडी के 1-1 समेत कुल 17 कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *