बेंगलुरु: BDC News
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। एपी सिंह ने यह बात बेंगलुरु में आयोजित 16वें एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के दौरान कही।
S-400 डिफेंस सिस्टम रहा गेम-चेंजर
एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में खरीदा गया S-400 सिस्टम एक ‘गेम-चेंजर’ साबित हुआ। पाकिस्तान के पास लंबी दूरी के ग्लाइड बम थे, लेकिन वे उनका इस्तेमाल नहीं कर पाए क्योंकि वे भारतीय एयर डिफेंस को भेद नहीं पाए। एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान के बहावलपुर में हमले के बाद की तस्वीरें भी साझा कीं और कहा कि वहां कुछ भी नहीं बचा था, जिसकी पुष्टि सैटेलाइट तस्वीरों के साथ-साथ पाकिस्तानी मीडिया ने भी की थी।
एयरफोर्स चीफ की स्पीच के अहम 4 पॉइंट:
- सेना को खुली छूट: एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन की सफलता का मुख्य कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। सरकार ने सेना को स्पष्ट निर्देश दिए थे और पूरी आजादी दी थी। तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन तालमेल था, जिसमें सीडीएस (CDS) और एनएसए (NSA) की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
- 90 घंटे में PAK ने हार मानी: यह एक हाई-टेक युद्ध था, जो 80 से 90 घंटे तक चला। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने इतना नुकसान पहुंचाया कि पाकिस्तान को समझ आ गया कि युद्ध जारी रखने पर उन्हें और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके बाद पाकिस्तान ने बातचीत के लिए संदेश भेजा।
- बालाकोट के भूत से छुटकारा: एपी सिंह ने कहा कि 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सबूतों को लेकर सवाल उठे थे। लेकिन इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वायुसेना ने दुनिया को यह साबित कर दिया कि उन्होंने क्या हासिल किया है।
- युद्ध जारी रखना सही नहीं: उन्होंने कहा कि युद्ध में अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद उसे रोकने के अवसर तलाशने चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि हमें और नुकसान पहुंचाना चाहिए था, लेकिन देश ने सही समय पर युद्ध को समाप्त करने का अच्छा निर्णय लिया।