नई दिल्ली. BDC News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में अगले पीढ़ी के GST सुधारों का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य भारत को 2047 तक ‘सिंगल टैक्स सिस्टम’ की ओर ले जाना है। वर्तमान में GST के चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) हैं। प्रस्तावित सुधारों के तहत, 12% और 28% स्लैब को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे अधिकांश वस्तुएं 5% और 18% के दायरे में आ जाएंगी। हालांकि, लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% की एक विशेष दर लागू की जाएगी।
दिवाली तक मिल सकती है राहत
सरकार इस नई व्यवस्था को दिवाली तक लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए एक प्रस्ताव राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह को भेजा गया है, जो इस पर विचार कर अपनी सिफारिशें सितंबर में GST परिषद की बैठक में रखेगा। यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो दिवाली से पहले कई उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें कम हो सकती हैं।
अधिकारियों का मानना है कि यह बदलाव अर्थव्यवस्था को गति देगा और उपभोक्ताओं पर से टैक्स का बोझ कम होगा। भारत जब विकसित देशों की श्रेणी में आएगा, तब एक ही दर वाला GST (Single Tax Slab) लागू करने पर विचार किया जा सकता है, जैसा कि विकसित देशों में होता है