बड़ी ख़बर

नरोत्तम बोले…. सीएजी की रिपोर्ट राय होती है, फैसला नहीं

भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। मिश्रा ने बताया कि बालाघाट में नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस के 31 जवानों को प्रमोशन के साथ पुरस्कृत किया जाएगा, इनामी नक्सली नागेश उर्फ राजू को मार गिराने जवानों को सीएम शिवराज सिंह चौहान पुरस्कृत करेंगे। साथ ही हॉक फोर्स के जवानों का भत्ता 12500 ₹से 35 हजार तक बढ़ाया जा रहा है और नक्सली इलाकों में लगे इंटेलिजेंस के कर्मचारियों का भत्ता 19 हजार से 38 हजार किया जा रहा है, विशेष भत्ता भी दिया जाएगा।
पोषण आहार घोटाले मामले पर
मिश्रा ने सीएजी की रिपोर्ट राय होती है अंतिम निर्णय नहीं होता, इसके बाद राज्य सरकार की स्कूटनी होती है इसको अंतिम निर्णय कहना ठीक नहीं है इसके बाद एक कमेटी होती है अकाउंट सेक्सन की वह इस पर अंतिम निर्णय करती है, कभी कभी विधानसभा की लोक लेखा समिति के पास भी मामला जांच के लिए जाता है उसमें प्रतिपक्ष का भी व्यक्ति होता है उसमें भी जांच होती है और कई पैरा डिलीट भी होते है हमने देखे है।
अरविंद केजरीवाल पर
नरोत्तम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बड़े नेता हैं मुख्यमंत्री हैं, पर गीता का श्लोक भी जिस व्यक्ति को नहीं याद होगा और इस प्रकार श्लोक का गलत उच्चारण से हमारी भावनाए आहत होती है श्लोक यह है यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे और सुदर्शन चक्र धारी से झाडू की तुलना करना गलत है।
बीजेपी की बैठक पर
बदलाब के लिए बैठक नही थी, विकास और जनता से सीधे संवाद करना बीजेपी का मूल मंत्र है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया मीडिया पर
कांग्रेस के बड़े नेता क्षेत्र में जा नहीं पाते, उनके पास सोशल मीडिया ही बचता है, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात जनता के बीच पहुंचाना चाहते हैं पर ऐसे नहीं चलेगा जनता के बीच जाना पड़ेगा।
सागर सीरियल किलर पर
उसने साल भर से ज्यादा गोवा में काम किया है ओर गोवा पुलिस हमारे पुलिस से भी संपर्क में हैं, जानकारी जुटाई जा रही है अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी
राहुल गांधी के आटा वाले बयान पर
राहुल गांधी की जब मध्यप्रदेश में यात्रा आएगी तब यह देखना होगा कितने लीटर चलेगी, राहुल गांधी गुजरात यात्रा पर जा रहे हैं और आज ही गुजरात युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा में बदल गई है।
कमलनाथ पर बयान
कमलनाथ ने कल हुए शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम को फिजूलखर्ची बताया है इस पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री खर्चा कर रहे हैं तो शिक्षकों के बीच सिर झुका कर और उनके सम्मान पर कर रहे हैं जैकलिन के ऊपर खर्चा नहीं कर रहे हैं। और आज शिक्षक दिवस है मैं सभी शिक्षकों को सिर झुका कर प्रणाम करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *