Ujjain News : महाकाल सुरक्षा के चलते बदलाव, कई प्रतिबंध लागू

Ujjain News


उज्जैन. BDC NEWS
महाकाल से बड़ी खबर आ रही है मंदिर में हुए अग्निकांड के बाद सुरक्षा को लेकर बड़ फैसले लिए गए हैं। भस्म आरती में गर्भगृह में पुजारियों की संख्या कम कर दी गई है। अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी। मंदिर परिसर में मोबाइल पर भी रोक लगा दी गई है।
बता अग्निकांड और रील बनाने को लेकर महिला गार्ड से मारपीट के बाद मंदिर प्रशासन सख्त हो गया है। मंदिर प्रशासक मृणाल मीना के अनुसार मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। भस्म आरती के समय गर्भगृह में पुजारियों की संख्या को सीमित कर दिया गया है। अनावश्यक पंडा, पुजारी और सेवकों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
भस्म आरती के समय दर्शनार्थियों को भी जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के मोबाइल लेकर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इलेक्ट्रानिक उपकरण अलग रखवाने के लिए काउंटर बनाए जा रहे हैं।
क्या- क्या बदलाव
श्रद्धालुओं से रुपये लेने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी। भस्म आरती के समय नंदीजी के सामने श्रद्धालु गेट तक बैठते थे। अब नंदीजी के पीछे से बैठाया जा रहा है। गर्मी में चलते मंदिर के द्वार से मंदिर तक छांव तथा कारपेट बिछाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *