Maha Kumbh: आंकड़ा 58 करोड़ पार.. जानिए किस राज्य में हुईं बोर्ड परीक्षा कैंसिल
प्रयागराज. अजय तिवारी BDC NEWS
Maha Kumbh : शुक्रवार को महाकुंभ का 40वां दिन है. श्रद्धालुओं का प्रयागराज आना जारी है. मेले के 39वें दिन गुरूवार को 1.28 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. 20 फरवरी की रात 10 बजे तक 58 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.
योगी प्रयागराज में रहेंगे: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 फरवरी 2025 को दोपहर 1:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान वो त्रिवेणी गेस्ट हाउस अरैल में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे।
वाहनों की नो एंट्री: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही बाहर से आ रही वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. संगम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
प्रयागराज में कुंभ के चलते 24 तारीख की यूपी बोर्ड की परीक्षा निरस्त की गई है। राज्य की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। परीक्षा संबंधी आदेश कुंभ के बाद निकाल जाएगा।
महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, दो की मौत
कुंभ से लौट कर बिहार जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलटी, दो की मौत,7 घायल नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव के पास वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर हुआ हादसा 9 श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियों सहेड़ी के पास पलटने से घायल श्रद्धालुओं की मची चीखपुकार चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास को लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खुद अपनी गाड़ी और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 2 के मौत की पुष्टि की, 7 घायलों का इलाज चल रहा है सभी स्कार्पियो सवार श्रद्धालु कुंभ से स्नान करने के बाद बिहार के छपरा जा रहे थे।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो