बड़ी ख़बर

चुनाव आयोग ध्यान दें.. आचार संहिता का मप्र में हो रहा उल्लंघन


कांग्रेस ने दो शिकायतें की, भाजपा के पक्ष में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल

भोपाल. BDC NEWS
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भाजपा की दो शिकायतें की हैं। पहली शिकायत राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में केवाइसी ऑनलाइन के नाम पर शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात कर मतदाताओं को प्रलोभन देने की है। दूसरी शिकायत लोकसभा क्षेत्र विदिशा-रायसेन में शासकीय अमले द्वारा नुक्कड़ नाटक के बहाने भीड़ इकठ्ठा कर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की है।

राजगढ़ में केवाइसी ऑनलाइन

कांग्रेस ने आयोग से कहा है कि लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में केवाइसी ऑनलाइन के नाम पर लगभग 97 शासकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को तैनात कर 3.50 लाख से अधिक मतदाताओं को भाजपा के नाम पर प्रलोभित एवं भ्रमित किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने निर्वाचन सदन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत कर कार्ययोजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। धनोपिया ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा है लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ कार्यालय जनपद पंचायत सारंगपुर जिला राजगढ़ म.प्र. के आदेश क्रमांक 10539/समग्र/2024 सारंगपुर दिनांक 05 अप्रैल, 2024 के माध्यम से लगभग 97 शासकीय अधिकारियों /कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि वे केवाईसी अपडेशन ऑनलाइन के नाम पर लोकसभा क्षेत्र के करीब 85 हजार हितग्राही परिवारों जिनकी मतदाता संख्या करीब तीन लाख 50 हजार होती है। सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन स्कीम से लाभ लेने वाले हितग्राहियों के केवाईसी ऑनलाइन करने के नाम पर दस्तावेज एकत्रित कर उन्हें पूर्व से प्राप्त हो रही शासकीय योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के संबंध में भाजपा द्वारा उपकृत किए जाने एवं भविष्य में और अन्य योजनाओं के और अधिक लाभ देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

स्वीप प्लान के बहाने नुक्कड़ नाटक

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने लोकसभा क्षेत्र विदिशा-रायसेन अन्तर्गत तहसील ग्यारसपुर में स्वसहायता समूह संचालित है, 3 अप्रैल को स्वीप प्लान के बहाने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें अजीविका मिशन अन्तर्गत गठित सहारा संकुल स्तरीय संगठन सीएलएफ की 2500 से अधिक महिलाओं को इकठ्ठा किया गया तथा जनपद पंचायत ग्यारसपुर में पदस्थ आजीविका मिशन की विकास खंड प्रबंधक रेखा वर्मा द्वारा 250-300 महिलाओं को एकत्रित किया गया और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया। धनोपिया ने पत्र में लिखा है कि एकत्रित महिलाओं की भीड़ को अशोक नगर निवासी ज्योति खान तथा भोपाल निवासी शहनाज ने भाजपा को वोट देने के लिए अपील की गई। यह भी जानकारी में आया है कि इस नुक्कड़ नाटक में विदिशा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद रहे। स्वीप प्लान का आयोजन इन्हीं की अनुमति से किया गया था और नुककड़ नाटक समाप्त होने के पश्चात भीड़ को राजनीतिक रूप दिया गया, जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *