उत्तराखंड: हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार नहर में गिरी; 4 की मौत
हल्द्वानी, उत्तराखंड: BDC NEWS
हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी, जिससे उसमें सवार चार व्यक्तियों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला और शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह हादसा हल्द्वानी के किस इलाके में और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया है।
भोपाल डॉट कॉम