बड़ी ख़बर

MP… खाली करो दो बंगले ‘माननीय’, 28 को बेदखली नोटिस

भोपाल. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
Evicted From Bungalows Bhopal… मध्यप्रदेश में 28 पूर्व मंत्रियों-विधायकों को सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है। बेदखली नोटिस 24 पूर्व मंत्रियों और चार पूर्व विधायकों को दिया गया है। बंगला खाली न करने वालों में शिवराज सरकार में मंत्री थे, लेकिन मौजूदा सरकार में मंत्री नहीं हैं।
यह बंगलों पर है काबिज
कमल पटेल, मीना सिंह, दीपक जोशी, उषा ठाकुर, इमरती देवी, रामपाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित 28 नेताओं के नाम शामिल हैं। बंगला खाली नहीं किया तो एक और नोटिस देकर 10 दिन का अंतिम अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद सीधे कार्रवाई की जाएगी।
खाली कर दिए है बंगले
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ पूर्व मंत्री ओपी सखलेचा, राजवर्धन सिंह, प्रेम सिंह पटेल व संजीव सिंह व बिसाहूलाल सिंह ने बंगले खाली कर दिए हैं।
क्या है नियम
नोटिस में कहा गया कि पूर्व मंत्री और विधायक लोक परिसर का अनधिकृत उपयोग कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक, उन्हें बेदखल किए जाने का प्रावधान है। या तो वह लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम 1974 (46 सन 1974) की धारा 4 की उपधारा (1) में प्राप्त शक्तियों के तहत बंगला खाली न करने का कारण बताएं अथवा प्रस्तावित बेदखली आदेश लागू किया जाएगा। सभी 28 नेताओं को 29 फरवरी तक बंगला खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन अवधि समाप्त हो गई है।

पंकज अग्निहोत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *