ED : केजरीवाल जवाब देने को तैयार, मांगी 12 तारीख
दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आठवें समन के बाद ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके लिए केजरीवाल ने 12 मार्च की तारीख मांग है। हालांकि केजरीवाल ने कहा है ’समन गैर कानूनी है मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सवालों का जवाब दूंगा’। बता दे ईडी को शराब घोटाले से जुड़े कथित मामले में केजरीवाल से पूछताछ करनी है।
केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने चार मार्च को हाजिर होने के आठवां समन जारी किया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 22 फरवरी को सातवां नोटिस जारी किया था। तब सीएम केजरीवाल को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।
कब कब दिए नोटिस….. केजरीवाल को ईडी दो नवंबर, 21 दिसंबर 2023, तीन जनवरी, 17 जनवरी, दो फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी और 27 फरवरी 2024 को पेश होने के लिए नोटिस दे चुकी है।
क्या है मामला
22 मार्च 2021 को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागू कर दी गई, नई नीति आने के बाद दिल्ली सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई। शराब दुकानें पूरी तरह से निजी हाथों में चली गई। विवादों चलते 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू की। मामले में राजस्व को नुकसान पहुंचाने के लिए ईडी जांच कर रही है। मामले में सिसोदिया जेल में हैं।